फलोदी : देवझूलनी एकादशी पर ठाकुरजी की शाही सवारी बुधवार को

ram

फलोदी। देवझूलनी एकादशी के पावन अवसर पर आज बुधवार शाम को ठाकुरजी की शाही सवारी ( रेवाड़ी) निकाली जाएगी। स्थानीय प्राचीन कल्याणराय मंदिर से ठाकुरजी के स्वरूप को पालकी में विराजित कर शाम 5 बजे प्रारंभ होगी। इस शोभायात्रा में शहर के विभिन्न प्राचीन विष्णु मंदिरों के श्रीविग्रह गाजे-बाजे और भजन-कीर्तन के साथ शामिल होंगे। यात्रा रणीसर तालाब पहुंचेगी, जहां ठाकुरजी की पूजा-अर्चना, कथा व जल पूजन किया जाएगा। परंपरा अनुसार ठाकुरजी सरोवर में डुबकी लगाकर जल को पवित्र करेंगे, जिससे उसका उपयोग पूजा व पीने योग्य माना जाएगा। श्रद्धालुजन पूरे उत्साह और आस्था के साथ “जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी ” जयकारों से वातावरण को भक्तिमय बनाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *