फलौदी। विश्वशान्ति हेतु शहर में वेद भवन के पास स्थित एक मात्र महालक्ष्मी मन्दिर में धन,धान्य, सुख, सम्पदा की अधिष्ठाता देवी को प्रसन्न करने हेतु श्रीसूक्त एवं कनकधारा स्तोत्र पाठ का भव्य आयोजन किया जाएगा। श्रीमाली समाज अध्यक्ष नितिन दवे के अनुसार प्रत्येक शुक्रवार को रात्रि 8 पीएम बजे से शहर के विद्वजनों के मुखारबिंद से किया जाएगा, जिसमें सभी लक्ष्मी के उपासकों से भाग लेने की अपील की है। दवे ने बताया कि उक्त चमत्कारिक एक मात्र महालक्ष्मी मन्दिर में लगातार प्रति सप्ताह पाठ करने पर कई परिवारों के जीवन में परिवर्तन हुआ हैं। इसका सार्वजनिक रूप से आगाज फलोदी शहर में पहली बार दिनांक 20जून से किया जाएगा जो कि अनवरत जारी रहेगा।

फलौदी : महालक्ष्मी मन्दिर में श्रीसूक्त एवं कनकधारा स्तोत्र पाठ का आयोजन होगा
ram


