फलौदी। स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ़ इंडिया (एसएफआई) द्वारा जिला अध्यक्ष गोपाल शेखासर के नेटत्व में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर जयनारायण मोहनलाल पुरोहित राजकीय महाविद्यालय फलोदी के मुख्य गेट पर उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला दहन किया गया। इस दौरान उन्होंने छात्र हितों की विभिन्न मांगों को लेकर कॉलेज में प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया, ज्ञापन में फलोदी कॉलेज में सेमेस्टर के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध करवाने, खेल मैदान की व्यवस्था करने, छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं का समाधान करने व 75% उपस्थित अनिवार्य करने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल शेखासर, जिला सचिव संतोष कुमार विश्नोई सहित सभी एसएफआई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

फलौदी : एसएफआई ने उच्च शिक्षा मंत्री का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया
ram


