फलौदी। राइजिंग राजस्थान इनवेस्टमेंट समिट के दौरान हुए एमओयू के क्रियान्वयन की प्रगति को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी सचिव रोहित गुप्ता एवं जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने की। बैठक में प्रभारी सचिव ने निवेशकों से जुड़े विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने भू-संपरिवर्तन, भूमि आवंटन एवं अन्य लंबित मामलों पर विशेष चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि एमओयू के अंतर्गत प्रस्तावित परियोजनाओं के शीघ्र क्रियान्वयन के लिए विभागीय स्तर पर गंभीरता एवं तत्परता से कार्य किया जाए। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि निवेशकों को किसी प्रकार की अनावश्यक परेशानी नहीं हो तथा सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि निवेश को गति देने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें, ताकि जिले में निवेश अनुकूल वातावरण तैयार हो और रोजगार सृजन को भी बढ़ावा मिले। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने कहा कि निवेश से जुड़े प्रकरणों की मॉनिटरिंग प्राथमिकता से की जाए। उन्होंने अधिकारियों को लंबित मामलों में त्वरित निर्णय लेकर निवेशकों को राहत देने के निर्देश दिए। बैठक में उद्योग महाप्रबंधक अंजुला आसदेव, रिको क्षेत्रीय प्रबंधक महेश पटेल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उद्योगपति उपस्थित रहे।

फलौदी : राइजिंग राजस्थान : एमओयू क्रियान्वयन की प्रगति पर समीक्षा बैठक आयोजित, लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के निर्देश
ram