फलोदी : रविंद्र जैन दूसरी बार बने महावीर इंटरनेशनल के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक

ram

फलोदी। समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था महावीर इंटरनेशनल पिछले 50 वर्षों से “सबकी सेवा, सबको प्यार” के मूल मंत्र के साथ निरंतर कार्य कर रही है। संस्था की नई कार्यकारिणी ने वर्ष 2025-27 के लिए 1 अक्टूबर से सेवा कार्यों का संचालन प्रारंभ किया है। इसी क्रम में नवनिर्वाचित अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए अनिल जैन ने पर्यावरण संरक्षण एवं अन्य सेवाओं के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक पद पर फलोदी के समाजसेवी रविंद्र कुमार जैन का मनोनयन किया। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी रविंद्र जैन इस पद पर सेवाएं दे चुके हैं और जनवरी 2025 में हैदराबाद में आयोजित समारोह में संस्था द्वारा सर्वश्रेष्ठ निदेशक के रूप में सम्मानित किए गए थे। उनके दोबारा चयन पर महावीर इंटरनेशनल फलोदी केंद्र के अध्यक्ष मुकेश कोठारी, सचिव अशोक कुमार पालीवाल, उपाध्यक्ष रमेश व्यास सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्यों व विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। रविंद्र जैन ने बताया कि आगामी 18 माह के कार्यकाल में संस्था “पानी बचाओ – प्लास्टिक छोड़ो – पेड़ पनपाओ” के नारे को मूर्त रूप देगी। इसके लिए पर्यावरण संरक्षण की विशेष टीम गठित की गई है, जिसमें उनके साथ तीन सह निदेशक रहेंगे। यह सह निदेशक पानी, प्लास्टिक और वृक्षारोपण जैसे तीन प्रमुख विषयों पर अलग-अलग कार्य योजनाएं बनाकर पूरे भारत में लागू करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि टीम में कुल 80 सदस्य रहेंगे, जो महावीर इंटरनेशनल एपेक्स द्वारा बनाई गई योजनाओं को प्रत्येक केंद्र पर लागू करवाने का प्रयास करेंगे। संस्था का उद्देश्य है कि सेवा और संरक्षण कार्यों के माध्यम से समाज में जनजागरण हो और हर नागरिक पर्यावरण बचाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *