फलौदी : स्मार्ट मीटर के विरोध में लगातार बढ़ रहा जन असंतोष

ram

फलौदी। जिला मुख्यालय फलोदी पर स्मार्ट मीटर के विरुद्ध असंतोष थमने का नाम नहीं ले रहा हैं यह प्रक्रिया यदि शीघ्र नहीं रोकी गई तो जनता अब बड़े आंदोलन का मानस बना चुकी हैं। सर्व समाज समिति की अगुवाई में नरेश व्यास के नेतृत्व में रविवार को जन जागरण मीटिंग आदर्श नगर स्थित श्री कुंज बिहारी बोहरा उद्यान में की गई। जहां उपस्थित नागरिकों ने एक स्वर में इस प्रक्रिया का विरोध करते हुवे 13 अगस्त को प्रस्तावित फलोदी बंद को पूर्ण सहयोग करने का निर्णय लिया मीटिंग को नरेश व्यास, हस्तीमल सुथार,जय किशन सुथार ,कन्हैया लाल व्यास ने संबोधित करते हुवे इस प्रक्रिया को अपारदर्शी और जन विरोधी बताते हुवे कहा कि डिजिटल मीटर के सही कार्य करते हुवे स्मार्ट मीटर लगाने की कोई आवश्यकता नहीं हैं इसका उद्देश्य केवल निजी कंपनियों को लाभ पहुंचाना हैं जो तत्काल प्रभाव से बंद किया जाना चाहिए। इस मीटिंग में विजयलाल सोनी, श्यामदास टॉक, श्याम सुंदर व्यास,गंगा सिंह,कैलाश सुथार, अशोक व्यास,चंपालाल चौहान, शिवनाथ थानवी,घनश्याम छिपा ओर भारी संख्या में महिला शक्ति उपस्थित रही। मीटिंग का संचालन मुकेश चौहान द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *