फलोदी : अशोकाज् जिम के पावर लिफ्टरों का परचम लहराया — 3 स्वर्ण पदक जीतकर रचा इतिहास

ram

फलोदी। जोधपुर के सूरसागर स्थित बसेटा समाज भवन में राजस्थान पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित पहली राज्य स्तरीय क्लासिक बेंच प्रेस चैंपियनशिप में स्थानीय अशोकाज् जिम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण पदक अपने नाम किए। जिम की प्रतिभाशाली खिलाड़ी जूही छंगाणी ने जूनियर वर्ग के 84 किलोग्राम भार वर्ग में सर्वाधिक 65 किलोग्राम बेंच प्रेस लगाकर स्वर्ण पदक जीता। जूही ने यही नहीं, सीनियर वर्ग में भी सर्वाधिक वजन उठाकर दूसरा स्वर्ण पदक जीता, जो उनकी उत्कृष्ट क्षमता और मेहनत का प्रमाण है। वहीं, हरि थानवी ने मास्टर वर्ग में अपने शानदार प्रदर्शन से स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। 70 वर्ष की आयु में भी थानवी का यह प्रदर्शन सबके लिए प्रेरणादायक रहा। जहाँ अधिकांश लोग इस उम्र में लाठी का सहारा लेते हैं, वहीं थानवी रोजाना जिम में पसीना बहाकर युवाओं के लिए मिसाल बने हुए हैं। जिम कोच अशोक व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में राजस्थान के विभिन्न जिलों — फलोदी, पोकरण, जैसलमेर, जोधपुर, कोटा, जयपुर, अजमेर, पाली, बीकानेर आदि से लगभग 350 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ी आगामी वर्ष हरियाणा में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। फलोदी पहुंचने पर विजेता खिलाड़ियों का जिम संरक्षक नरोत्तम व्यास और जिम सदस्यों ने माँ लटियाल के जयकारों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *