फलोदी। पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 0.60 ग्राम एम.डी. (मेफेड्रोन) बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 14 हजार रुपये बताई जा रही है। साथ ही, परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबरी स्कॉर्पियो गाड़ी को भी जब्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक फलोदी कुंदन कंवरिया (IPS) ने बताया कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी, ब्रजराज सिंह चारण (RPS) और वृताधिकारी फलोदी, अचल सिंह देवड़ा (RPS) के सुपरविजन में की गई। थाना प्रभारी नेनाराम (उप निरीक्षक) मय टीम ने मुखबिर की सूचना पर मण्डला कलां में दबिश देकर आरोपी सुरेश कुमार पुत्र केवलराम बिश्नोई (उम्र 25 वर्ष, निवासी बुड़किया, थाना देचू) को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 0.60 ग्राम अवैध एम.डी. बरामद हुई। आरोपी के खिलाफ थाना फलोदी में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की आगे की जांच निरीक्षक महेन्द्र दत्त द्वारा की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में मारपीट और एनडीपीएस एक्ट के चार प्रकरण दर्ज हैं। वह स्वयं एम.डी. का सेवन करता है और जल्दी पैसे कमाने के लालच में इसकी तस्करी करता था। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि मादक पदार्थों का सेवन न करें, यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। यदि किसी को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी या परिवहन से जुड़ी जानकारी हो, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि समाज को इस घातक लत से बचाया जा सके।

फलोदी पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही
ram