फलोदी : नशे के सौदागरों पर पुलिस का कड़ा प्रहार, फलौदी पुलिस ने मोखेरी हाईवे पर दबिश देकर 20 लाख की एमडीएमए बरामद, दो तस्कर सलाखों के पीछे

ram

फलोदी। नशे के कारोबार पर लगातार शिकंजा कस रही फलौदी पुलिस ने सोमवार को बड़ा धमाका किया। मोखेरी मेगा हाईवे पर की गई दबिश में पुलिस ने 100 ग्राम खतरनाक एमडीएमए ड्रग बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी गई है। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण (RPS) तथा वृताधिकारी अचल सिंह देवड़ा (RPS) की देखरेख में यह संयुक्त कार्रवाई जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) और थाना फलोदी पुलिस ने अंजाम दी। डीएसटी के कानी. गंगाराम की सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश देकर आरोपियों को रंगे हाथों दबोचा। गिरफ्तार आरोपी समंदर खान पुत्र नूर मोहम्मद (25, निवासी गाजी मगरा लोर्डिया) और शरीफ पुत्र अलादीन (37, निवासी जुनेजों की ढाणी) हैं। तलाशी में दोनों के कब्जे से एमडीएमए की भारी मात्रा बरामद हुई, जो वाणिज्यिक मात्रा से पांच गुना अधिक निकली। पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। आरोपी मध्यप्रदेश के तस्करों से अजमेर में खेप खरीदते और बसों के जरिए फलोदी लाकर यहां लोकल सप्लायरों को बेचते थे। इतना ही नहीं, आरोपी शरीफ खुद भी एमडीएमए का सेवन करता था। तेज़ कमाई के लालच में दोनों ने इस जानलेवा धंधे को अपनाया, लेकिन पुलिस के शिकंजे से बच नहीं पाए। आरोपियों के खिलाफ थाना फलोदी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आगे की जांच थानाधिकारी देचू कर रहे हैं।
आमजन में खुशी- इस सफलता के बाद आमजन में खुशी की लहर है। लोगों ने पुलिस के इस साहसिक कदम का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस का यह रुख नशे के सौदागरों के लिए खुला संदेश है – अब उनके दिन पूरे हो चुके हैं। जिला पुलिस ने आमजन से भी अपील की है कि नशे से दूर रहें, और किसी भी तरह की तस्करी या सप्लाई की सूचना तुरंत पुलिस तक पहुँचाएँ। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *