फलोदी पुलिस ने हत्या के फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

ram

फलोदी। पुलिस ने हत्या के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। करीब डेढ़ माह से फरार चल रहे आरोपी मुस्ताक पुत्र नजीर खां (उम्र 47 वर्ष) निवासी वार्ड नम्बर 02, कसाईयों का बास, भाखरीया हाल हाडोलाई स्कूल के पास जागरीया को पुलिस टीम ने दबोच लिया। जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया (आईपीएस) ने बताया कि दिनांक 30 जून 2025 की रात भोजका-जैमला रोड पर हुए झगड़े में सरवर हुसैन की हत्या कर दी गई थी। इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। मृतक की पत्नी श्रीमती रूखसाना के बयान पर दिनांक 01 जुलाई 2025 को फलोदी थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मामले में अब तक छह आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। जबकि शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराजसिंह चारण (आरपीएस) एवं वृताधिकारी फलोदी अचलसिंह देवड़ा के सुपरविजन में थाना प्रभारी महेन्द्र दत्त शर्मा के नेतृत्व में गठित टीम ने आसूचना संकलन कर विभिन्न स्थानों पर दबिश दी। इस दौरान 16 अगस्त को आरोपी मुस्ताक को कसाईयों का बास, कस्बा फलोदी से दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि घटना का कारण दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चला आ रहा जमीनी विवाद था। इसी विवाद के चलते झगड़ा हुआ और सरवर हुसैन की हत्या कर दी गई। बताया गया कि आरोपी मुस्ताक के खिलाफ पहले भी मारपीट का एक प्रकरण दर्ज है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से गहन पूछताछ जारी है तथा प्रकरण से जुड़े अन्य फरार मुलजिमों की तलाश में प्रयास जारी रहेंगे। यह गिरफ्तारी पुलिस की सतर्कता और सक्रिय प्रयासों का परिणाम है, जिसने हत्या जैसे गंभीर प्रकरण में फरार आरोपी को पकड़कर न्यायिक प्रक्रिया को गति प्रदान की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *