फलोदी। शहर में स्मार्ट मीटर के विरोध में सर्व समाज समिति के आह्वान पर आज 13 अगस्त को शहर बंद रखा गया है । समिति ने आरोप लगाया कि डिजिटल मीटर हटाकर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जबकि जनता इसका विरोध कर रही है। उनकी मांग है कि लगे हुए स्मार्ट मीटर हटाकर पुनः डिजिटल मीटर लगाए जाएं। बंद को फलोदी व्यापार संघ, कृषि मंडी व्यापार संघ और सब्जी मंडी व्यापार संघ का समर्थन मिला हुआ है । समिति का कहना है कि पूर्व में विशाल जुलूस निकालकर अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन जोधपुर विद्युत वितरण निगम या प्रशासन से अब तक कोई ठोस जवाब नहीं मिला। पिछले एक माह से विभिन्न समाजों की बैठकों में बंद को सफल बनाने की अपील की जा रही थी। मंगलवार शाम को कार्यकारी अध्यक्ष नरेश व्यास सहित पदाधिकारी और नागरिकों ने शहर के मुख्य मार्गों पर जनसंपर्क कर व्यापारियों और आमजन से समर्थन मांगा। बंद के दौरान भैया नदी चौक पर दोपहर 12 बजे आम सभा आयोजित कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। जनसंपर्क अभियान में कई समाज के प्रतिनिधि और नागरिक शामिल हुए। जन संपर्क अभियान में नरेश व्यास, जय प्रकाश गुचिया, हस्तीमल सुथार, जितेंद्र वैष्णव, रमन लाल माली, श्याम सुंदर व्यास, जय किशन सुथार, कन्हैयालाल व्यास, जयराम गज्जा, पुखराज भार्गव, जय प्रकाश लाल जी पुरोहित, धनसुख टरु,भंवरलाल पंवार, ओम बोहरा ,रामावतार बोहरा ओर अनेक नागरिकों ने सहयोग प्रदान किया ।

फलोदी : स्मार्ट मीटर के विरोध में सर्व समाज के आह्वान पर आज फलौदी बन्द, भैया नदी में होगी आम सभा
ram