फलौदी। जिले के गोपा गाँव के पास स्थित हाडोलाई नाडी क्षेत्र में एक ही समुदाय के दो गुटों में हुए झगड़े में एक यूवक की मौत हो गई जबकि दो महिला और एक पुरुष कुल तीन जनों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार हाडोलाई नाड़ी में 30 जून को देर शाम कुरेशी समाज के एक ही परिवार के लोगो मे आपसी झगडा हो गया। इस दौरान धारदार हथियार कातिलाना हमले में एक युवक सनवर हुसेन पुत्र गनी मोहम्मद उम्र 19 वर्ष की पेट मे चोट से हुई दर्दनाक मौत, वहीं तीन अन्य पीर मोहम्मद पुत्र छोटू खान, रूखा पत्नी उमरदीन तथा रेशमा पत्नी गनी मोहम्मद हुए गम्भीर घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार बाद जोधपुर रेफर किया। मृतक के शव को मोर्चरी पर रखवाया ओर फिर आज सुबह पोस्टमार्टम करके शव परिजनों को सौंप दिया गया । पुलिस घटना स्थल ओर अस्पताल पहुंची कार्यवाही जारी की ओर आब आगे मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। मृतक के परिजनों ने हमलावरों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।

फलौदी : आपसी झगड़े में एक कि मौत, तीन अन्य घायल को रेफर किया गया
ram


