फलोदी। जैन समाज के तपागच्छ आराधना भवन में गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर विराजित प. पूज्य गुरुदेव श्री ध्यान रत्न विजय जी महाराज को सामूहिक वंदन करके आज उनका जन्मदिन भी मनाया गया। जन्म दिवस के उपलक्ष में हैप्पी- हनी और मानस कानूगा ने नाटक और नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी । उसके बाद राजेश लूंकड़, पूजा सराफ और दिलीप लूंकड़ ने भी गुरुदेव श्री के जन्मदिवस व गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में अपने भाव व्यक्त किये। उधर चूड़ीघर मौहल्ला के बड़ी धर्मशाला में भी गुरू पूर्णिमा का उत्सव अभ्यूदया श्री, स्वर्णोदया श्री व सत्वोदया श्री जी मरासा की निश्रा में गुरू की महिमा का बखान किया गया। आज गुरू पूर्णिमा के अवसर पर नया मंदिर दादावाड़ी में रात को 8 बजे से सुबह तक गुरू इकतीसा का जाप भी रखा गया हैं। प्रवचन में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।

फलोदी : गुरु पूर्णिमा पर गुरुदेव श्री को वंदन व जन्म दिन मनाया गया
ram


