फलोदी : बीजली के स्मार्ट मीटर के विरोध में सर्व समाज की महारैली 15 को

ram

फलोदी। जिले भर में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे डिजिटल मीटर की जगह स्मार्ट मीटर के खिलाफ जनाक्रोश अब विकराल रूप ले रहा है, आज 15 जुलाई को फलोदी के समस्त समाज के लोग पुष्करणा न्याति समिति के अध्यक्ष एवम किसान संघ के संभाग प्रमुख नरेश व्यास के नेतृत्व में विशाल रैली निकलेंगे और विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन देंगे । स्मार्ट मीटर हटाने की मांग के साथ आज सुबह 10 बजे लटियाल पूरा ,मगरिया चौक मैदान से महारैली से फलोदी के प्रमुख मार्गो भैया नदी, जवाहर प्याऊ, जयनारायण व्यास सर्किल से यह रैली जिलाकलेक्टर कार्यालय जाएगी और वहां मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री के नाम का ज्ञापन देंगे। इसी तरह अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय आदर्श नगर ( एन के सिनेमा के पास) भी जाएंगे और ज्ञापन देंगे इसके साथ ही स्थानीय विधायक को भी ज्ञापन दिया जाएगा। ज्ञात रहे फलोदी के प्रत्येक समाज ने सर्व समाज समिति के तत्वाधान में आयोजित इस विरोध रैली को अपना समर्थन देने की घोषणा की है, साथ ही भारतीय किसान संघ भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होगा। नरेश व्यास ने बताया कि यदि मांगो पर त्वरित कार्यवाही नहीं गई तो आंदोलन के अगले चरणों में धरना,अनशन, फलोदी बंद जैसे कदम भी उठाए जाएंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *