फलौदी : केशवनगर निवासियों ने किया स्मार्ट मीटर का विरोध

ram

फलौदी। जिले में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर का विरोध अब हर तरफ होने लगा है, लोग बिजली विभाग से शिकायत कर रहे है कि इस विभाग द्वारा शहर में लगे करीब 60 से 70 वर्ष पुराने बिजली के तार बदलने , टूटे पोल बदलने,, झूलते तार ठीक करने, बिजली के बिलो में रीडिंग ओर उपभोग से अधिक राशि की शिकायत का समाधान करने की मांग को तो सुनते नहीं है उन्हें सिर्फ स्मार्ट मीटर से मतलब है। मंगलवार को शहर के केशव नगर विकाश मंच के बेनर तले महादेव मंदिर में प्रबुद्ध व्यक्तियो की बैठक हुई, जिसमें अकारण लग रहे स्मार्ट मीटर के विरोध में सब लोगों ने मिलकर विरोध किया । उन्होंने कहा कि जब पूर्व में सही मीटर लगे हुए हैं तो फिर यह नए मीटर लगाकर उपभोक्ताओं को क्यों परेशानी में डालना चाहते हैं l स्मार्ट मीटर के विरोध में पूर्व में भी जिलाधीश फलौदी को और निगम अधिकारियों को ज्ञापन दिया जा चुका है। उसी क्रम में अब केशव नगर के करीब 200 घरों की बस्ती मे बिना स्पष्टीकरण के किसी प्रकार का मीटर नहीं लगने देंगे । यह मोहले वासियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है, वहां पर मुख्य रूप से प्रबुद्ध व्यक्तियों में कन्हैया लाल व्यास, श्याम सुंदर व्यास , ओंकारलाल बोहरा हरि किशन छगानी ,श्रीनाथजी थानवी ,मुरलीमनोहर गुचीया , अशोक बोहरा, वासुदेव ,मधुसूदन व्यास, विष्णु व्यास, नारायण माली, प्रमोद खत्री, अशोक पुरोहित, विजय कुमार व्यास आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *