फलौदी। ओसवाल समाज के पिंजरापोल फलोदी में जीव दया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अन्य स्थानों कड़लूर, चेन्नई, टिंडिवरम , त्रिचि आदि स्थानों से फलोदी आकर बदन बाई स्वर्गीय तिलोकचंद गोलेछा सपरिवार कड़लूर परिवार , चेनपुरा फलोदी एवं बख्तावरमल , जेठमल, मदनचंद , लालचंद कोचर परिवार फलोदी द्वारा साध्वी अभ्युदया म.सा. आदि ठाणा 3 के चातुर्मास प्रवेश एवं पिंजरापोल फलोदी के 110 वाँ वर्ष शुरू होने के उपलक्ष में जीवदया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पिंजरापोल में संधारित संपूर्ण गोवंश को हरा चारा आदि खिलाया गया।

फलौदी : पिंजरापोल में जीवदया कार्यक्रम का हुआ आयोजन
ram


