फलोदी : आधुनिक आडिटोरियम निर्माण का निरीक्षण: कलेक्टर ने भामाशाह हेमचंद गुचिया की सराहना की, दिसंबर तक बनकर तैयार होगा 450 सीट क्षमता वाला भव्य आडिटोरियम

ram

फलोदी। जिले को शिक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। सरकारी कॉलेज परिसर में भामाशाह हेमचंद गुचिया द्वारा निर्मित कराए जा रहे आधुनिक आडिटोरियम का गुरुवार को जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने विधायक पब्बाराम विश्नोई सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने गुचिया की सराहना करते हुए कहा कि भामाशाहों ने सदैव शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में समाज का मार्गदर्शन किया है। जहां सरकार की पहुंच नहीं होती वहां ऐसे दानवीर आगे आकर उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
वर्षों पहले बना कॉलेज भवन – उल्लेखनीय है कि जब फलोदी में कॉलेज स्वीकृत हुआ था तब भवन उपलब्ध नहीं था और कक्षाएं आईटीआई भवन में चलती थीं। बाद में सरकार द्वारा भूमि उपलब्ध कराने पर भामाशाह हेमचंद गुचिया ने करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से भव्य कॉलेज भवन का निर्माण करवाकर सरकार को भेंट किया। आज भी यह भवन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अनोखा उदाहरण है।
भव्य आडिटोरियम का निर्माण- कॉलेज ओर शहर में लंबे समय से विभिन्न कार्यक्रमों हेतु आडिटोरियम की कमी महसूस की जा रही थी। इसी को ध्यान में रखते हुए गुचिया ने अक्टूबर 2023 में आडिटोरियम निर्माण कार्य शुरू करवाया, जो इस फलौदी जिले का प्रथम ओर पूर्ण आधुनिक सुविधाओं वाला आडिटोरियम होगा, इसकी प्रारंभिक अनुमानित लागत करीब 4 करोड़ थी जो बढ़कर अब 6 करोड़ तक पहुंच चुकी है। 10 हजार वर्ग फुट क्षेत्रफल में बन रहा यह आडिटोरियम 450 लोगों की क्षमता वाला होगा। इसमें एयर कंडीशन, साउंड प्रूफ हॉल, वीआईपी एंट्री गेट, आधुनिक वाशरूम, पार्किंग जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
निर्माण कार्य अंतिम चरण में- भामाशाह गुचिया ने कलेक्टर को बताया कि भवन दिसंबर माह के अंत तक पूरी तरह तैयार हो जाएगा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चौहान ने मुख्य हॉल, स्टेज, बॉलकनी सहित पूरे परिसर का जायजा लिया और कहा कि यह आडिटोरियम फलोदी जिले में अपनी तरह का पहला और सबसे विशाल होगा।
पौधारोपण भी किया – इस अवसर पर कलेक्टर श्वेता चौहान ने परिसर में पौधारोपण भी किया। निरीक्षण के दौरान चैनसुख पुरोहित, गोपाल रंगा, शिव पंचारिया सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *