फलोदी। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.234 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया ने बताया कि विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह चारण व वृताधिकारी अचलसिंह के सुपरविजन में थाना प्रभारी नैनाराम मय जाब्ता ने कार्रवाई की। पुलिस सूचना अनुसार मुखबिर सूचना पर खारा क्षेत्र में आरोपी हड़मानाराम पुत्र सोढाराम बिश्नोई (45) निवासी शिमला खारा से डोडा पोस्त जब्त किया गया। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह अवैध तस्करी कर लग्जरी जीवन जीने का आदी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी मारपीट व एनडीपीएस एक्ट के दो प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। आमजन से अपील की गई है कि नशे का सेवन न करें तथा मादक पदार्थों की तस्करी की सूचना तत्काल पुलिस को उपलब्ध कराएं।

फलोदी : नशा बिक्री स्थल से अवैध डोडा पोस्त बरामद
ram


