फलोदी : श्रीमद्भागवत कथा आयोजन स्थल का गुरु माँ द्वारा किया गया पूजन

ram

फलोदी। शहर स्थित महालक्ष्मी कटला परिसर में 20 जुलाई से सत्संग सेवा समिति के तत्वाधान आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के शुरू होने से पूर्व आज 12 जुलाई को कथा स्थल का भूमि पूजन संत गुरुमां तारादेवी के सानिध्य मे किया गया। गुरु माँ सन्त तारादेवी की अनुकम्पा से उनके श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का विराट आयोजन होने जा रहा है। इसके साथ साथ भव्य कावड़ यात्रा , श्री रुद्र महायज्ञ एवम् श्री महारुद्राभिषेक का आयोजन भी होगा । इसका लाभ सभी भक्तों को मिलेगा , श्रीमद्भागवत कथा दिनाँक 20 जुलाई 2025 से 26 जुलाई 2025 तक होगी, कथा का समय दोपहर 1.15 बजे से सायं 5.15 बजे तक का रहेगा। श्रीमद भागवत् कथा की शोभा (कलश ) यात्रा श्री काला भैरव मन्दिर ईशर बाग से सुबह 9 बजे शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल महालक्ष्मी कटला पहुँचेगी। श्री महारुद्राभिषेक 21 जुलाई से 23 जुलाई एवं श्रीरुद्रमहायज्ञ समय सुबह 9:00 से12:00 तक 24 जुलाई से 25 जुलाई को समय सुबह 9.00 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजत होंगे। कथा की पूर्णाहुति 26 जुलाई को सायं 5 बजे होगी । आयोजन समिति के सदस्य गणेश चांडा ने बताया कथा का आयोजन सत्संग सेवा समिति एवम समस्त भक्तजन द्वारा किया जायेगा। भूमि पूजन स्थल पर इंद्र कुमार बोहरा, अशोक पंचारिया ,हस्तीमल सुथार, मदन सुथार ,तिलोक गहलोत ,मुकेश कोठारी, रमेश व्यास, सूरजमल सुथार, नरसिंह जयपुरिया, राजू व्यास, अशोक शर्मा, प्रमोद थानवी ,निर्मल व्यास ,गोपाल चांडॉ, मनीष पुरोहित ,बंटी, पंडित जगदीश बोहरा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *