फलौदी। जिले के गोपा गाँव स्थित प्रसिद्ध थोथा हनुमान मंदिर में रविवार को एक दिवसीय भव्य धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत फलौदी शहर के शिवसर तालाब से शिवभक्तों द्वारा जलकलश भरकर कावड़ यात्रा के रूप में की गई, जो पैदल यात्रा करते हुए मंदिर पहुँचे ओर इसी पवित्र जल से रुद्राभिषेक किया गया। इस दौरान पूरे दिन मंदिर प्रांगण में भक्तों की भारी भीड़ रही, रुद्राभिषेक के पश्चात विजया घोटा (भांग प्रसाद), हनुमान चालीसा पाठ, भजन-कीर्तन और महाआरती जैसे धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। श्रद्धालुओं के लिए भव्य प्रसादी की व्यवस्था की गई, जिसमें हजारो लोगों ने पंगत में बैठकर भोजन ग्रहण किया। इस आयोजन में फलौदी के युवाओं का स्पार्टन ग्रुप और समस्त मित्र मंडली की पूर्ण ओर सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। शांत, अनुशासित और भक्तिमय वातावरण ने उपस्थित श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। सुबह करीब 8 बजे शुरू हुआ ये धार्मिक कार्यक्रम पूरे दिन चला और रात दस बजे तक भक्तजन प्रसादी लेने आते रहे।

फलौदी : गोपा गाँव में थोथा हनुमान मंदिर में हुआ भव्य धार्मिक आयोजन एवं रुद्राभिषेक
ram