फलौदी : नहरबंदी समाप्ति के बाद भी फलौदी शहर में पानी की भारी किल्लत

ram

फलौदी । शहर में नहरबंदी समाप्ति के बाद भी पानी की भारी किल्लत, पिछले दो दिन से तो जल सप्लाई पूर्ण ठप्प हो गई। जलदाय विभाग की लापरवाही का खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। पिछले एक साल से मेला ग्राउंड जीएलआर पर नहीं लगवाया दूसरा बूस्टर ओर पहला भी खराब हो गया। जिस कारण दो दिन से पानी सप्लाई नहीं हो पाई। फलौदी जिले में पिछ्ले माह हुई नहरबंदी समाप्ति के बाद जलदाय विभाग ने जिलाकलेक्टर द्वारा आयोजित समीक्षा बैठक में विश्वास दिलाया था कि अब फलौदी शहर में पानी की आमजन को कोई समस्या नहीं रहेगी। लेकिन आज तक शहर के काफी इलाको में तो पानी की भारी समस्या बनी हुई है , शहर के हनुमान चौक, उम्मेदपुरा, मालियों का बास, गुचियो की बगेची, चांडक स्ट्रीट, जोशियों की गली, लटियाल रोड, कल्लो की चौकी, नाईयो की गली, बागानियो की गली, गांधी चौक, सदर बाजार, संजय नगर, भार्गव मोहल्ला, त्रिपोलिया, मानक चौक सहित शहर जे काफी इलाको में पानी की भारी किल्लत बनी हुई है।
एक ही बूस्टर वो भी खराब- शहर के मेला ग्राउंड में बनी पानी की नई टँकी के समय ठेकेदार को नए जीएलआर में दो बूस्टर लगाने थे , लेकिन तत्कालीन अधिकारियों की मिली भगत कहे या घोर लापरवाही की उस जीएलआर पर एक बूस्टर ही लगाया गया, दूसरा कहाँ गया इसका किसी के पास कोई जवाब नहीं है। अब वहां लगा एक बूस्टर 19 जून को सुबह खराब हो गया हो 20 को शाम तक ठीक नहीं हो पाया। ऐसे में यदि पहले से ही दूसरा बूस्टर लगा होता तो कोई समस्या नहीं आती। लेकिन जब एक ही लगा हुआ है तो वो जब तक बदला नहीं जाता तब तक जल सप्लाई ठप्प ही रहेगी। जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार जीनगर, सहायक अभियंता रवि कुमार, अधिशाषी अभियंता ओम प्रकाश वर्मा से जब जानना चाहा कि मेला ग्राउंड के जीएलआर पर ठेकेदार द्वारा दूसरा बूस्टर क्यों नहीं लगवाया गया तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिल पाया। उन्होंने बताया कि ये कार्य हमारे यहाँ आने से पहले ही पूर्ण हो चुका था इसलिए हमको भी पता करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *