– टूटी सड़कें, नालियों का गंदा पानी, गंदगी के ढेर और ठेकेदारों की लापरवाही से जूझ रहा फलौदी शहर
फलौदी। जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने बुधवार को शहर का दौरा करते हुए सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगर परिषद आयुक्त को निर्देश दिए कि शहरी सेवा शिविर के अनुसार वार्डवार सफाई अभियान चलाया जाए और व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जाए। उन्होंने झाड़ियों को हटाने, नालियों की सफाई करवाने और कचरा प्रबंधन को सुव्यवस्थित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिला कलक्टर ने स्पष्ट कहा कि सफाई कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहरवासियों को स्वच्छ वातावरण मिलना चाहिए, इसके लिए नगर परिषद को गंभीरता से कार्य करना होगा। दौरे के दौरान नगरपरिषद प्रशासक ओर उपखण्ड अधिकारी पूजा चौधरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। गौरतलब है कि वर्तमान में फलौदी शहर कई बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। जगह-जगह टूटी सड़कों और टूटी नालियों से बहता गंदा पानी आमजन के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। हर तरफ गंदगी के ढेर लगे हैं, वहीं ऑटो ट्रिपर चालकों को भुगतान न मिलने से उन्होंने काम बंद कर रखा है। सफाई संविदा कर्मियों का ठेका समाप्त हो जाने से स्थिति और बिगड़ गई है। इसके साथ ही रोड लाइट का ठेका भी नहीं होने के कारण शहर अंधेरे में डूबा हुआ है। इन सभी अव्यवस्थाओं ने फलौदी को संकट की स्थिति में डाल दिया है। शहरवासी उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जिला प्रशासन के इस दौरे और निर्देशों के बाद जल्द ही सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।

फलौदी : जिला कलक्टर ने शहर का दौरा कर देखी सफाई व्यवस्था, दिए कड़े निर्देश
ram


