फलौदी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के तहत ग्राम पंचायत विश्वकर्मा नगर में आयोजित शिविर का जिला कलक्टर श्वेता चौहान ने निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं जांची। इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए परिवेदनाएं सुनी तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। शिविर में पहुंचने के बाद जिला कलक्टर ने सेवाएं दे रहे विभिन्न विभागों के कार्मिकों से मौके पर करवाये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार शिविर के माध्यम से प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करते हुए राहत दी जाए। जिला कलक्टर ने शिविर में आने वाले प्रकरणों की समीक्षा करते हुए त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिविर में पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, नामांतरण, रास्तों के प्रकरणों एवं आपसी सहमति से बंटवारे का निस्तारण सहित विभागीय योजनाओं के प्रकरण प्राप्त हुए। उन्होंने कहा कि शिविरों का उद्देश्य आमजन को सरकारी योजनाओं व सेवाओं का सीधे, सरल और त्वरित लाभ प्रदान करना है। इस दौरान जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत में ग्रामीणों के साथ पौधारोपण करते हुए अधिकाधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी गजेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

फलौदी : अंत्योदय संबल शिविर में जिला कलक्टर ने आमजन की सुनी परिवेदनाएं ओर किया पौधारोपण
ram


