फलौदी। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत जिला कलक्टर श्वेता चौहान में ग्राम पंचायत नेवा में अंत्योदय सम्बल शिविर का निरीक्षण कर ग्रामीणों से संवाद किया। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। शिविर में जिला कलक्टर ने सेवाएं दे रहे विभिन्न विभागों के कार्मिकों से मौके पर करवाये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने जानकारी ली कि अभी तक शिविर में कितने प्रकरण आए और कैसे आमजन की समस्याओं का निस्तारण कर उन्हें मौके पर ही राहत दी जा रही है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार शिविर के माध्यम से प्रत्येक पात्र को लाभान्वित करते हुए राहत दी जाए। उपखंड अधिकारी सुखराम पिण्डेल ने जिला कलक्टर को अब तक की प्रगति से अवगत करवाते हुए बताया कि शिविर में राजस्व प्रकरण जैसे पत्थरगढ़ी, सीमाज्ञान, नामांतरण, रास्तों के प्रकरणों एवं आपसी सहमति से बंटवारे का निस्तारण करने के साथ-साथ विभिन्न विभागों द्वारा आमजन से जुड़े कार्य संपादित किए जा रहे हैं। इस दौरान जिला कलक्टर ने आमजन के परिवाद सुन संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

फलौदी : जिला कलक्टर ने किया ग्राम पंचायत नेवा में अंत्योदय संबल शिविर का निरीक्षण
ram


