फलौदी। नगरपरिषद क्षेत्र के नदी इलाके में लटियाल पूरा स्कूल जाने वाले मुख्य मार्ग पर लगा बिजली का पोल पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। पोल संख्या 866, जो वर्तमान में वार्ड 7 (पुराना वार्ड 5) में आता है, उसकी सीमेंट की परत पूरी तरह उखड़ गई है और लोहे की सरिया व तार बाहर लटक रहे हैं। इस पोल की हालत देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कभी भी गिर सकता है। यह मार्ग स्कूल, रिहायशी इलाका और मुख्य आवागमन का रास्ता होने के कारण हमेशा भीड़भाड़ वाला रहता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार डिस्कोम विभाग को इस पोल की खतरनाक स्थिति की सूचना दी, लेकिन विभाग ने अब तक कोई कार्यवाही नहीं की है। लोगों में आक्रोश है और उनका कहना है कि बिजली विभाग शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। यह पोल अगर अचानक गिर गया तो यहाँ से गुजरने वाले बच्चों, राहगीरों और वाहनों को गंभीर चोटें आ सकती हैं, जिससे जान-माल का भी बड़ा नुकसान हो सकता है। लोगों ने नगरपरिषद और बिजली विभाग से जल्द से जल्द इस पोल को बदलने की मांग की है ताकि दुर्घटना की आशंका को रोका जा सके और स्कूल जाने वाले बच्चों समेत आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

फलौदी : वार्ड 7 में स्कूल मार्ग पर जर्जर बिजली पोल से हादसे का खतरा, डिस्कोम बेखबर
ram


