फलौदी। भारत निर्वाचन आयोग एवं निर्वाचन विभाग, जयपुर के निर्देशानुसार निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एसडीएम सुनील पंवार के निर्देशन में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन पंचायत समिति फलौदी के सभागार में किया गया। बूथ लेवल अधिकारियों के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। दक्ष प्रशिक्षक सचिन ओझा ने बीएलओ को तकनीकी पहलुओं की विस्तृत जानकारी दी, यह उल्लेखनीय है कि सचिन ओझा विधानसभा क्षेत्र फलोदी के लिए (इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेसी एंड इलेक्शन मैनेजमेंट), नई दिल्ली से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे हैं। उन्होंने बीएलओ को कार्यक्षेत्र में विभिन्न स्थितियों में व्यवहार और प्रोटोकॉल्स अवगत करवाया। दक्ष प्रशिक्षक विशंभर थानवी ने ऐप्स डाउनलोड करवाने से लेकर उसके उपयोग और संचालन के तरीके बताए। साथ ही, उन्होंने फॉर्म 6, 7 और 8 के माध्यम से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने एवं संशोधन की ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल रूप में समझाया। वहीं, सत्यनारायण पालीवाल ने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित कानूनी प्रावधानों और इलेक्टोरल रोल तैयार करने की विधि से अवगत कराया। प्रशिक्षण के अंत में सभी बीएलओ का ऑनलाइन मूल्यांकन परीक्षण भी लिया गया। इसके अलावा, एक समस्या समाधान सत्र भी रखा गया जिसमें उपस्थित कार्मिकों की शंकाओं का समाधान सचिन ओझा द्वारा किया गया।

फलौदी : पंचायत समिति सभागार में बीएलओ प्रशिक्षण का आयोजन
ram


