फलोदी : अशोकाज् जिम के खिलाड़ियों ने जीते 4 स्वर्ण, 1 कांस्य पदक

ram

फलोदी। रविवार 7 सितंबर 2025 को स्थानीय बापू नगर में आयोजित तीसरी फलोदी जिला स्तरीय सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर व मास्टर्स पुरुष-महिला बैंच प्रेस प्रतियोगिता में अशोकाज् जिम के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण और 1 कांस्य पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता ईक्युप्ड व नॉन ईक्युप्ड दोनों वर्गों में आयोजित हुई, जिसमें जिलेभर से करीब 40-50 खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिम कोच अशोक व्यास ने बताया कि जूही छंगाणी, लक्षिता पुरोहित, गौरव टरू और अरमान ने अपने-अपने भार वर्ग में सर्वाधिक वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किए, जबकि जतिन गिरि ने कांस्य पदक जीता। जूही छंगाणी ने महिला वर्ग में 70 किलोग्राम की बैंच प्रेस लगाकर निर्णायकों और दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया। यह प्रदर्शन फलोदी जिले में महिला नॉन ईक्युप्ड वर्ग का अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है। विजेता खिलाड़ी आगामी 18-19 सितंबर को कोटा में होने वाली राज्य स्तरीय ईक्युप्ड प्रतियोगिता और अक्टूबर में जोधपुर में होने वाली नॉन ईक्युप्ड राज्य स्तरीय स्पर्धा में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। विजेताओं को जिम संरक्षक नरोत्तम व्यास ने शाबाशी देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *