फलोदी। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ फलोदी का वार्षिक अधिवेशन महात्मा गांधी आईजीएनपी स्कूल में आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सचिव चैनसुख नागल, विशिष्ट अतिथि रतन सिंह चौहान रहे, जबकि अध्यक्षता वर्तमान सचिव अरुण व्यास ने की। अधिवेशन में फलोदी जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए लगभग 60 स्काउट मास्टर और गाइड टीचर्स ने भाग लिया। पूर्व सचिव चैनसुख नागल ने स्काउट गतिविधियों को विद्यालयों में नियमित रूप से संचालित करने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों में सेवा भावना और पर्यावरण के प्रति जागरूकता विकसित होती है। रतन सिंह चौहान ने स्काउटिंग को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। स्काउट मास्टर शैतान सिंह राजपुरोहित ने स्काउट ट्रुप और गाइड कंपनी के अधिक पंजीकरण पर बल देते हुए अनुशासन और सेवा के महत्व को रेखांकित किया। सचिव अरुण व्यास ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए स्काउट गाइड गतिविधियों में समर्पित भाव से कार्य करने की अपील की। कार्यक्रम में उषा तिवारी और नेहा ने आगामी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक सहभागिता का आह्वान किया।

फलोदी : स्थानीय संघ फलोदी का वार्षिक अधिवेशन संपन्न
ram


