फलोदी। अमृतवाणी सत्संग मण्डल परिवार (वेद भवन) का नियमित रविवार सत्संग आज सुबह 9:30 बजे वेद भवन में भक्तिभाव से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना फुसाराम जिंगर और गुरु वंदना किशन प्यारी कल्ला के भजनों से हुई। इसके बाद भेरूलाल मास्टर, मुकेश पी. थानवी, जिनेश हुडिया, श्याम दधीचि, अशोक जोशी व राजू पुरोहित ने मधुर भजनों से वातावरण को राममय बना दिया। अमृतवाणी पाठ चंपालाल गुचिया व अन्य भक्तों ने सामूहिक रूप से किया। बरसात व चंद्रग्रहण के बावजूद वेद भवन भक्तों से भरा रहा। कई नए भक्त भी जुड़े जिनका स्वागत किया गया। 10 सितंबर को डीजीपी अनिल पालीवाल IPS के जन्म दिवस पर पालीवाल छात्रावास, रायका बाग में रक्तदान शिविर आयोजित होगा।

फलोदी : अमृतवाणी सत्संग वेद भवन में बही भजनों की सरिता
ram