फलोदी। वेद भवन में रविवार सुबह अमृतवाणी सत्संग मण्डल (वेद भवन परिवार) की ओर से आयोजित सत्संग कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रातः 9.30 बजे गणेश वंदना रामलाल जिनगर तथा गुरु वंदना किशन प्यारी कल्ला के भजनों से हुआ। इसके बाद पूरे वातावरण में भक्ति रस की गंगा बह निकली। कार्यक्रम में मुकेश पी. थानवी, जिनेश हुडिया, अशोक जोशी, चंपालाल पुरोहित, रीतिका शर्मा, मीनाक्षी परिहार, चंदना कुमावत और राजू पुरोहित चश्मेवाले ने माता रानी के मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। भजनों पर भक्त झूमते और नाचते रहे। नवरात्रि के अवसर पर आयोजित इस सत्संग में पंचारिया परिवार की ओर से मनस्वी पवन पंचारिया की पुत्री ने माता रानी का रूप धारण कर सभी श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। अमृतवाणी पाठ चंपालाल पुरोहित, राजू पुरोहित, अशोक जोशी, जिनेश हुडिया और फुसाराम जिनगर सहित सभी भक्तों ने सामूहिक रूप से किया। ‘राम जपो सुख पाओ’ स्तुति भंवरलाल सोलंकी ने की। वहीं प्रार्थना का वाचन रीतिका शर्मा व राजू पुरोहित ने किया। ध्यान उपरांत भगवान रामजी को भोग अर्पित किया गया और आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित हुआ। कार्यक्रम का संचालन चंपालाल पुरोहित ने किया। उन्होंने बताया कि आगामी रविवार 5 अक्टूबर से सत्संग का समय बदलकर प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। यह निर्णय शर्दी के मौसम व भक्तों की सहमति को देखते हुए लिया गया है। साथ ही उन्होंने 30 सितम्बर से किले में शुरू होने वाले फलोदी स्थापना दिवस कार्यक्रम की भी सूचना दी।

फलोदी : वेद भवन में अमृतवाणी सत्संग, भजनों पर झूमे भक्त
ram