फलोदी : वेद भवन में अमृतवाणी सत्संग, भक्ति रस में झूमे श्रद्धालु

ram

फलोदी। अमृतवाणी सत्संग मण्डल परिवार फलोदी की नियमित साप्ताहिक सत्संग रविवार को वेद भवन प्रांगण में भक्तिमयी वातावरण के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम में गणेश वंदना मुकेश पुरुषोत्तम थानवी और गुरु वंदना किशन प्यारी कल्ला के मधुर भजनों से हुई। इसके बाद भजन गायक श्याम दाधीच, भेरूलाल मास्टर, अशोक जोशी, पनालाल व्यास और फलोदी के प्रसिद्ध गायक बबलू व्यास ने अपने सुरों से सभी को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। अमृतवाणी पाठ का वाचन चंपालाल गुचिया, जिनेश हुडिया, राजू पुरोहित चश्मेवाले और अशोक जोशी सहित भक्तों ने सामूहिक रूप से किया। संत शिरोमणि डॉ. राजेंद्र जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मंडल के सभी भक्तों ने पुष्पांजलि दी और दुःख व्यक्त किया। फलोदी से उनका गहरा संबंध रहा है तथा करीब 25 वर्ष पूर्व महालक्ष्मी कटले में उनका भव्य सत्संग आयोजन हुआ था। मुंबई स्थित फलोदी प्रवासी भक्तों का भी उनसे विशेष जुड़ाव रहा। राम दरबार की आकर्षक सज्जा में उर्मिला थानवी व किशन प्यारी कल्ला ने सेवा दी। ध्यान, भोग और आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। मंडल की व्यवस्था एवं प्रसाद वितरण में देवकीशन पंचारिया, मोहनलाल राठौड़ और मदन सुथार का विशेष योगदान रहा। वेद भवन भक्तों से खचाखच भरा रहा और पूरा वातावरण भक्ति व श्रद्धा से सराबोर हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *