फलोदी : शहर में दिनदहाड़े तेजाब हमला, युवती गंभीर रूप से झुलसी; आरोपियों में मोहल्ले के युवक-युवती शामिल

ram

फलोदी। शहर के कुम्हारों का बास, खादी भवन इलाके में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जब बाजार जा रही 23 वर्षीय युवती हेमलता पर मोहल्ले के ही मुस्लिम समाज के युवक और युवती ने तेजाब से हमला कर दिया। घटना दोपहर में उस वक्त हुई जब हेमलता घर से खरीददारी के लिए निकली थी। पीड़िता के पिता कानसिंह पुत्र मोतीसिंह रावणा राजपूत ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मोहम्मद हुसैन ( न्यारिया) के पुत्र हसन और पुत्री हसीना ने अपने घर की छत से तेजाब से भरी बोतल हेमलता पर फेंकी, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। घटना में हसन का साथी सोनू उर्फ होपु पुत्र बाबू न्यारिया भी शामिल था, जो मौके से फरार हो गया। लड़की की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और तुरंत हेमलता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर और अस्पताल पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि एक आरोपी को डिटेन कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। घटना की खबर शहर में फैलते ही जिला अस्पताल और पुलिस थाना परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और आमजन में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश देखा गया। हिन्दू युवती पर मुस्लिम युवकों द्वारा तेजाब फेंके जाने की घटना से शहर में तनाव का माहौल बन गया है। लेकिन पुलिस की सुरक्षा के मद्देनजर इलाके मे निगरानी जारी है और स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *