फलोदी। जिले के लोहावट थाना क्षेत्र में फरवरी 2025 में हुई मारपीट, तोड़फोड़ व फायरिंग की घटना में आरोपी पपूराम उर्फ बबलू मांजू को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया ने बताया कि एएसपी ब्रजराज सिंह चारण और सीओ संग्राम सिंह के सुपरविजन में उपनिरीक्षक अमरसिंह ने कार्रवाई की। घटना में परिवादी मुकेश विश्नोई ने बताया कि कुछ आरोपियों ने उसकी गाड़ी रुकवाकर मारपीट, हवाई फायरिंग व रुपए छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। अनुसंधान के दौरान आरोपी बबलू मांजू, जो पहले से जेल में बंद था, को गैंगवार के इसी मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। वह आदतन अपराधी है तथा 007 गैंग का सक्रिय सदस्य है, जिसकी 0029 गैंग से दुश्मनी है। दोनों गैंगों के बीच लगातार झगड़े व हमले की घटनाएं होती रही हैं। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अपराधियों की गतिविधियों से दूर रहें और कानून को अपने हाथ में न लें।

फलोदी : गैंगवार प्रकरण में आरोपी बबलू मांजू (007 सदस्य) गिरफ्तार
ram


