फलोदी । जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने तीन वर्ष से फरार चल रहे शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक कुंदन कंवरिया (IPS) ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी ब्रजराजसिंह चारण (RPS) एवं वृताधिकारी लोहावट संग्रामसिंह भाटी (RPS) के सुपरविजन में, थाना अधिकारी भोजासर निरीक्षक प्रेमाराम के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। दिनांक 30 अप्रैल 2022 को पुलिस थाना भोजासर द्वारा सरहद भाम्भुओं की ढाणी नोखड़ा क्षेत्र में एक स्विफ्ट कार से 52 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया गया था। मौके से आरोपी खुशाल हुड्डा निवासी आमला थाना फलोदी व एक अन्य व्यक्ति फरार हो गए थे। प्रकरण में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जारी थी। लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी खुशाल हुड्डा को 5 अक्टूबर 2025 को गिरफ्तार किया गया तथा 6 अक्टूबर को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। आरोपी से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त से जुड़ी जानकारी के लिए आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार आरोपी आदतन तस्कर है जो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी कर शॉर्टकट तरीके से धन अर्जित करना चाहता था।

फलोदी : फरार मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार, 52 किलो डोडा पोस्त बरामदगी प्रकरण में तीन साल से था वांछित
ram