फलोदी। जिले की खेल प्रतिभाओं ने एक बार फिर अपना लोहा मनवाते हुए नई ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। महाराणा प्रताप इंटरनेशनल स्कूल आमला के आठ खिलाड़ियों का चयन 69वीं राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता 29 सितंबर से 5 अक्टूबर तक सिरोही में आयोजित होगी, जिसमें फलोदी टीम उत्साहपूर्वक भाग लेने रवाना हुई। 14 वर्ष छात्र वर्ग में लोकेंद्र सिंह, प्रदीप हुड्डा और जोगेश कुमार जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, वहीं छात्रा वर्ग में शिवांगिनी भाटी, पलक शर्मा और आराध्या सिंह शामिल हुई हैं। इसी प्रकार 17 वर्ष छात्र वर्ग में जितेंद्र जाखड़ तथा छात्रा वर्ग में डिंपल हुड्डा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। स्कूल की प्रिंसिपल नीरज राठौड़ ने जानकारी दी कि विद्यालय के तीन खिलाड़ियों—रामदेव, दुर्गापाल सिंह और सुरेश विश्नोई—का चयन सेपक टकरा खेल में भी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण को निखारने में नीरज कँवर शेखावत का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने अपने स्तर पर कई प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर खेल प्रतिभाओं को तराशा टीम को विदाई अवसर पर कर्मवीर सिंह भाटी, मगेसिंह, अनामिका हर्षथान्वी, अशोक सेन एवं कोच देवाराम ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। खिलाड़ियों के चयन से विद्यालय और जिले में हर्ष का माहौल है तथा यह सफलता आने वाली पीढ़ियों को खेलों में आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी।

फलोदी : महाराणा प्रताप इंटरनेशनल स्कूल आमला से तीरंदाजी में 8 खिलाड़ियों का राज्य स्तर पर चयन
ram