फलौदी : धोलासर में 19 वर्षीय आयु वर्ग हॉकी प्रतियोगिता का आगाज

ram

फलौदी। जिले के धोलासर गाँव में जी.आर.जी. इंटरनेशनल स्कूल धोलासर में सोमवार सुबह 11 बजे से 19 वर्षीय छात्रा आयु वर्ग हॉकी खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। आयोजन समिति के निदेशक रणजीत राम विश्नोई ने बताया कि 28 सितम्बर की सांयकाल से ही विभिन्न टीमों का आगमन शुरू हो गया था तथा 29 सितम्बर प्रातः 9 बजे से पंजीयन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। समारोह की शुरुआत जी.आर.जी. स्कूल की बालिकाओं द्वारा अतिथियों का पारंपरिक स्वागत कर, मोली बांधने व तिलक लगाकर की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में फलोदी विधायक मास्टर पब्बाराम विश्नोई उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता फलोदी जिला कलेक्टर श्वेता चौहान ने की। इस अवसर पर राजस्थान हॉकी सचिव डॉ. पवित्र सिंह विश्नोई ने प्रतियोगिता की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्रतियोगिता की तैयारियों का जायजा पूर्व में ही जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सोहन राम विश्नोई, उप जिला शिक्षा अधिकारी (शारीरिक शिक्षा) सुखराम विश्नोई, लोहावट ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार मेघवाल, देचू आर.पी. सहीराम विश्नोई आदि ने लिया। आयोजन के सफल संचालन के लिए तीन खेल मैदान तैयार किए गए हैं, जिनमें से दो जी.आर.जी. स्कूल परिसर में तथा एक मैदान राउमावि पलीना में रखा गया है। व्यवस्थाओं में जगदीश खम्मूराम, चरित्र सिंह, राजाराम नोखड़ा, संजय सिंह, सागर घेवरराम, ओमप्रकाश प्रधानाचार्य, महीराम बेनीवाल सहित कई शिक्षकों व समाजसेवियों ने सक्रिय सहयोग दिया। ग्रामीण अंचल में इस स्तर की प्रतियोगिता के आयोजन से छात्राओं में खेल भावना व आत्मविश्वास को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *