बीकानेर। जोधपुर विद्युत वितरण निगम कर्मचारी मजदूर संघ बीकानेर की ओर से शनिवार को आयोजित जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल समेत बीकानेर-श्रीगंगानगर के विधानसभा क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। संघ संस्थापक संरक्षक रामकुमार व्यास ने बताया कि शनिवार को सुबह 11.00 बजे सूरदासानी की बगेची में आयोजित समारोह में राजस्थान के कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा, बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानंद व्यास, बीकानेर पूर्व से विधायक सिद्धी कुमारी, खाजूवाला के विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल, श्रीडूंगरगढ़ के विधायक ताराचंद सारस्वत, कोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी, गंगानगर के विधायक जयदीप बिहानी, नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल समेत कई जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जायेगा।
जन प्रतिनिधि सम्मान समारोह आज
ram