लालसोट। निर्झरण तहसील में जमीन पर कब्जा विवाद को लेकर सरपंच प्रद्युम्न सहित सैकड़ो आक्रोशित ग्रामीणों ने लालसोट-चाकसू सड़क पर जाम लगा दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश कर जाम को खुलवाया और घटना के बारे में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए भी कहा गया।निर्झरणा के सरपंच प्रद्युमन सिंह ने बताया कि ‘मुझे सूचना मिली कि ग्राम पंचायत क्षेत्र में कुछ लोगों के द्वारा जबरदस्ती जेसीबी चला कर कुछ परिवारों को हटाकर कब्जा खाली करवाया जा रहा है, मैं मौके पर पहुंचकर उनसे पूछा कि क्या कर रहे हो और बिना राजस्व प्रशासन, पटवारी के बिना आप जमीन खाली क्यों कर रहे हो, इस दौरान करीब 50 असामाजिक तत्वों के द्वारा जबरदस्ती मारपीट करते हुए जमीन को खाली करने का प्रयास किया जा रहा था और जहां आपकी जमीन हो उसे ले, लेकिन आज इस तरीके से बर्बरता पूर्वक यह अत्याचार करना गलत है।झांपदा थाना अधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि यहां बैरवा समाज की एक खातेदारी जमीन है, जिस पर बाबूलाल मीणा नामक लोगों का उस जमीन पर कब्जा है, ऐसे में खातेदार ने किसी अन्य व्यक्ति इस जमीन की रजिस्ट्री करवा दी।

जमीन कब्जा विवाद को लेकर कोथून रोड़ को किया लोगों ने जाम
ram