चिकित्सा शिविर में लोग लगातार हो रहे हैं लाभान्वित

ram

सीकर। गेटवेल हॉस्पिटल एव डॉक्टर बीएल रणवा टीम द्वारा आयोजित किया जा रहा चिकित्सा शिविर लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है सरकारी चिकित्सालय में जांच के लिए जहां लंबी कतार लगाकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है वही गेटवेल हॉस्पिटल की इस पहल के तहत आमजन न केवल अपनी निशुल्क जांच करा पा रहे हैं वहीं चिकित्सकों के परामर्श के तहत निशुल्क दवा ले रहे हैं चिकित्सा शिविर अभियान के तहत आज मोहल्ला रोशनगंज में सुबह 6 से 8 बजे तक शिविर आयोजित किया गया जिसमें 187 लोग लाभान्वित हुए आज दसवें दिन तक 1842 लोग चिकित्सकों से परामर्श लेकर निशुल्क दवाई प्राप्त कर चुके हैं चिकित्सा शिविर में डॉक्टर मनीष रणवा फिजिशियन डॉक्टर मुकेश रणवा ऑर्थो सर्जन डॉक्टर एस आर रणवा दंत चिकित्सक डॉ प्रकाश रनवा जनरल चिकित्सक लगातार अपनी सेवाएं दे रहे हैं टीम प्रवक्ता अनुराग सक्सेना ने बताया कि टीम सदस्य नरेंद्र यादव दशरथ सिंह हीरालाल राव मोहसिन सफीक गोविंद पारीक की सराहनीय सेवाएं चिकित्सा शिविर के दौरान लगातार मिल रही है गेटवेल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर बी एल रणवा ने बताया कि आमजन को रात देने के लिए चिकित्सा शिविर लगातार जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *