कोटा। सेवानिवृत पेंशनर्स की पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को क्षेत्रीय पेंशन कार्यालय सी.ए.डी. परिसर में पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 पेंशनर्स पेंशन संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए शिविर में उपस्थित हुए। इनमें से 28 पेंशनर्स का मौके पर ही समाधान करवाया गया। अतिरिक्त निदेशक क्षेत्रीय पेंशन कार्यालय दिनेश शर्मा ने बताया कि शिविर में सभी अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों द्वारा पेंशनर्स की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया। शिविर में संयुक्त निदेशक बाबूलाल मीणा, सहायक निदेशक सरिता दयाल, सहायक निदेशक सत्यनारायण माहेश्वरी, अतिरिक्त कोषाधिकारी (पेंशन) कोटा हरीओम सिंघल एवं अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर : 28 पेंशनर्स का मौके पर हुआ समाधान
ram


