भोपालगढ़। स्थानीय सिविल न्यायालय भोपालगढ़ मे इस साल की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 77 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। सिविल कोर्ट भोपालगढ़ के रीडर राजेश लालर ने बताया कि न्यायिक अधिकारी आर. के. मीणा की अध्यक्षता में बेंच सदस्य भोपालगढ़ प्रशासनिक उप जिला मजिस्ट्रेट मनोज सोलंकी बेंच की मौजूदगी में लोक अदालत में न्यायिक क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लोगों के वर्षों से चले आ रहे हैं कुल 77 प्रकरणों का दोनों पक्षों के बीच आपसी सहमति व समझाइश से निस्तारण किया गया। जिसमें न्यायिक मजिस्ट्रेट भोपालगढ़ के कुल 32 तथा उपखंड स्तर के राजस्व के कुल 35 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें रेवेन्यू प्रकरण शामिल थें। इस अवसर पर लोक अदालत में न्यायिक कर्मचारीगण राजेश लालर, रतन सिंह, श्याम सैनी, राजू चौहान, श्याम सुंदर, सुरेंद्र सांगवा, प्रेमप्रकाश व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज जाखड़,अधिवक्तागण पदमाराम पवार, रामकिशोर कच्छावाह, सुरेंद्र, कमलेश भाटी, रामरख, महेंद्र भाटी, रामनिवास व कर्मचारी रवि, पीराराम, छोटूराम, तथा अन्य आमजन उपस्थित रहे।

भोपालगढ़ मे राष्ट्रीय लोक अदालत में हुए लंबित प्रकरणों का निस्तारण
ram


