राजस्थान में यूनिसेफ और राजीविका की साझेदारी से ‘पहचान’ कार्यक्रम का शुभारंभ

ram

उदयपुर। राजस्थान आजीविका ग्रामीण परिषद व यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में किशोर-किशोरियों में आत्मसम्मान और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए ‘पहचान’ कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चे बिना किसी जेंडर, रंग और शारीरिक बनावट के भेदभाव के आत्मविश्वास से अपने जीवन को आगे बढ़े और अपने सपनों को पूरा कर सकें।
‘पहचान’ कार्यक्रम को उदयपुर जिले के बड़गांव और कुराबड़ ब्लॉक में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके अंतर्गत राजीविका के क्लस्टर स्तर पर 18 नवंबर से 27 नवंबर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। अब तक बड़गांव के पालड़ी स्थित सवेरा क्लस्टर व कविता के महाराणा प्रताप क्लस्टर में आयोजित किये गए है। बड़गांव के लोसिंग स्थित रणभूमि सीएलएफ में प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें 25 ग्राम संगठन सहायिका (वीओए) ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इस प्रशिक्षण में यूनिसेफ द्वारा विकसित एसबीसी (सामाजिक एवं व्यवहार परिवर्तन) टूल किट का उपयोग के साथ विभाग जागरूकता विषयों पर पोस्टर, क्यू कार्ड और गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को राजीविका के जिला कार्यक्रम अधिकारी ख्यालीलाल खटीक व यूनिसेफ के राज्य सलाहकार ज़मीर अनवर के मार्गदर्शन में क्रियान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा जिला एसबीसी समन्वयक याशी पालीवाल और उनकी टीम के सदस्य चंद्रकांता पालीवाल, केसर पालीवाल, लालूराम भील, अरविंद वर्मा, राजीविका की केडर प्रीति सोनी और हेमा गमेती आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *