होली, धुलंडी एवं ईदुलफितर त्यौहारों को देखते हुए शांति समिति की बैठक आयोजित

ram

टोंक। जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सौम्या झा ने कहा कि जिलेवासी आने वाले त्यौहार होली, धूलंडी, जुमातुल विदा, चेटीचंड एवं ईदुलफितर का त्योहार आपसी सद्भाव एवं खुशी के साथ मनाएं। उन्होंने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित शांति एवं सद्भावना समिति की बैठक में कहा कि त्योहारों पर लोग आपस में मिलकर एक-दूसरे की खुशियों में शामिल हो।
पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि टोंक जिला शांति एवं सद्भाव के लिए जाना जाता है। सभी नागरिकों का यह दायित्व है कि त्योहार उत्साह एवं उमंग के साथ मनाएं, ताकि सामाजिक ताना बाना बना रहे। त्यौहारों के अवसर पर पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। उन्होंने सोशल मीडिया के उपयोग पर कहा कि कोई भी व्यक्ति धार्मिक, जातिवादी, आपसी वैमनस्य बढ़ाने वाली पोस्ट शेयर नहीं करें। साथ ही, अप्रिय घटना होने पर कानून अपने हाथ में नहीं ले तथा तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को सूचित करे। असमाजिक तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर राजेंद्र पराणा ने कहा कि प्रशासन बादशाह की सवारी के रूट चार्ट पर झूलते हुए विद्युत तारों, सड़क के गड्डों को सही कराएं। हंसराज गाता ने कहा कि पेयजल सप्लाई नियत समय एवं पर्याप्त मात्रा में दी जाएं। अब्दुल कवि खान ने कहा कि आवारा पशुओं से आए दिन लोग घायल हो रहे है। इस समस्या का नगर परिषद स्थायी समाधान निकाले। टोडाराययिंह से आएं जहीरुद्दीन ने कहा कि रमजान के पाक महीने का दूसरा शुक्रवार एवं धुलंडी एक ही दिन है। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन विशेष सर्तकता बरते। पूर्व पार्षद हाजी शब्बीर अहमद ने सुझाव दिया कि शहर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों से असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखी जाएं।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामरतन सौकरिया ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझावों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। एडीएम ने कहा कि सभी लोग त्योहारों के अवसर पर शालीनता बनाए रखें और ऐसा कोई काम नहीं करे जिससे किसी व्यक्ति को ठेस पहुुंचे। बैठक में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता केएल पटेल, सीएमएचओ डॉ. शैलेंद्र चौधरी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता कालूराम मीना, नगर परिषद के सहायक अभियंता फतेह सिंह, आबकारी विभाग के अनिल भाटी, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता संदीप टाटीवाल, समेत समिति के अन्य सदस्य रामजीलाल बलाई, जगन्नाथ यादव, मो. शकील खान, तोफिक अहमद, अनिल कुमार जैन, हनुमान सिंह शेखावत, रामकिशन जाट, हनुमान प्रसाद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *