धरियावद। पुलिस जिला कप्तान के निर्देश में आगामी त्यौहार को लेकर जिला भर में हर थाना में शांती समिति की बैठक रख कर आगामी पंच दिवसी त्यौहार को शांती पूर्वक मनाया जाये
जिस पर धरियावद पुलिस उप अधीक्षक नाना लाल सालवी की अध्यक्षता में धरियावद थाना परिसर में बैठक रखी गई जिसमे एस आई रसीद मोहम्मद ए एस आई कल्याण सिंह की उपस्थि में शांती समिति की बैठक शुरू की गई।
बैठक में समाज सेवी महेंद्र भाई रजावत काका बन्टी शर्मा वन प्रेमी कोमल भणावत ज़ाइद भाई बोरा प्रताप मेहता महेश पालीवाल दिव्या सोनी पिंटू चोधरी सरीफ खा खलीफा वजपुरा से सरपंच प्रति निधि देवीलाल मीणा केसरपुरा से सरपंच प्रतिनिधि खानुराम मीणा गणेश कीर राजु कीर सहित उपस्थित रहे ।
जहा बेठक में आगामी दीपावली त्यौहार को शांती पूर्वक मनाने को लेकर पुलिस जाब्ता भी नगर में तैनात रहकर शांती व्यवस्था बनाये रखने को लेकर वही तेजगति से वाहन चलाने वाले पर कार्यवाही की जायेगी जिसका जिम्मेदार स्वय वाहनधारी रहेगा वही बिना लाइसेंस के पटाखे नही बेचे।

धरियावद थाना परिसर में पुलिस उप अधीक्षक सालवी की अध्यक्षता में हुई शांती समिति की बैठक
ram


