छोटीखाटू। तहसील कार्यालय में रविवार को पटवार संघ जिला डीडवाना कुचामन के सभी आठ उपशाखा के चुनाव सम्पन्न हुए। जिसमें उपशाखा छोटी खाटू के सभी पदों के लिए निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी आर आई रामनिवास फरड़ोदा द्वारा कराऐं गए। जिसमें अध्यक्ष गोपाल सिंह सूंडा, उपाध्यक्ष जुगल किशोर जाखड़, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा, महामंत्री हुक्माराम, संगठन मंत्री गोपाल सिंह, संयुक्त मंत्री ईश्वर बॉयल क्षेत्रीय मंत्री व सलाहकार अजीत सिंह, सावंत राम, मनीषा झुरिया, हरफूल सिंह को निर्विरोध किया गया। सभी पटवार संघ नवनिर्मित अध्यक्ष व कार्याकरिणी सदस्यों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पटवार संघ के जिलाध्यक्ष पवन मुन्दलिया व अन्य उपस्थित रहे।

छोटीखाटू के पटवार संघ उपशाखा चुनाव समपन्न
ram


