निःशुल्क चिकित्सा शिविर का मरीजों ने उठाया लाभ

ram

सूरजगढ़। कस्बे के पुराने बस स्टेण्ड पर स्थित अग्रवाल सेवा सदन केडिया धर्मशाला में रविवार को निशुल्क नेत्र एंव बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर का आयोजन हुआ। महावीर इंटरनेशनल सनराईज,अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन और अग्रवाल जन कल्याण समिति के सयुक्त तत्वाधान में स्व: गोपीराम ढांढनिया की पुण्य स्मृति चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सामाजिक कार्यकर्त्ता विनोद खेतान,अग्रवाल जन कल्याण समिति मंत्री राजेश छापड़िया,ओमप्रकाश गुड़गुड़ी,ढांढनिया परिवार के सदस्यों ने दीप प्रज्ज्लवन के साथ शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। चिकित्सा शिविर में झुंझुनू के टीबड़ा आई हॉस्पिटल और स्काईलाइन हॉस्पिटल के चिकित्सकों और उनकी टीम द्वारा शिविर में आये मरीजों की जाँच ,चिकित्सीय परामर्श देने के साथ ही ऑपरेशन का चयन भी किया। इस मौके पर बृजमोहन तुलस्यान,विशंभर शर्मा फूफाजी,संजय शर्मा, मनोहरलाल जांगिड़,लीलाधर छापड़िया,राकेश छापड़िया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *