पैट कमिंस ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 की पहली हैट्रिक लेकर तलहका मचा दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 8 चरण के मुकाबले में पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कंगारू टीम ने बांग्लादेश को 20 ओवर में 140 रन पर ही रोक दिया।
पैट कमिंस टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के चौथे तेज गेंदबाज बन गए हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले वह दूसरे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बन गए हैं।