सहभागी परिवार के नववर्ष सम्मेलन में उमड़ी सहभागी जनता

ram

नवलगढ। नवलगढ आज मण्ड़ावा के नुंआ गांव में सहभागी राजपूत परिवार का नववर्ष का स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें मुख्य रूप से राजपूत, कायमखानी राजपूत, रावणा राजपूत, चारण राजपूत, राजपुरोहित, धाबाई, नायक, खटीक जैसे योद्धा समाज सहित सिक्का मुस्लिम सहित अन्य सहभागी समाजों के सैंकड़ों नागरिकों ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम संयोजक और सहभागी राजपूत परिवार के अध्यक्ष इंजीनियर महावीर सिंह शेखावत ने बताया कि मंचस्थ अतिथियों में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शाहपुरा क्लैक्टर राजेन्द्र सिंह सोंथली , विशिष्ट वक्ता फतेहपुर एस डी एम दमयन्ती कंवर , ले . कर्नल जावेद खां नुंआ , ए सी पी सवाई सिंह निर्वाण चिराणी , जिला परिषद सदस्य मुनीम खां बैसवा , शहजाद खां जाबासर, मुंशी खां चुरू अध्यक्ष, ओनाड़ सिंह भाखरवासी , कर्नल रामोतार सिंह बाढ़ा की ढ़ाणी, कर्नल हेम सिंह मंड्रैला , बजरंग लाल नायक , उमेद सिंह कुमास , गजेन्द्र सिंह , अब्दुल गफ्फार खां भीमसर , हनुमान सिंह भगेरा , नुंआ का प्रतिनिधित्व सबसे वरिष्ठ कप्तान हयात खां , रिसलदार करण सिंह , सूबेदार पाबूदान सिंह , ए इन नुसरत अली खां , रामस्वरूप सिंह धाबाई , गुलजार खां फौजी , उपसरपंच गरिमा कंवर , अनीता कंवर मंचस्थ थे । मंच संचालन तनवीर खां कासली और सुरेन्द्र सिंह खाखोली ने मिलकर किया । जसवन्त खां जाबासर संरक्षक , हाकिम अली खां फ्रांस का बास , अजीज खां गिड़ाणिया सरपंच , सद्दीक खां बिसाऊ चैयरमैन , शार्दुल सिंह शेखावत गांगियासर सरपंच ,भूपेन्द्र सिंह चारण संपादक की दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए मौन रखा गया । आज के कार्यक्रम में आर्थिक सहयोग इश्पाक खां हमीर खां बास , कप्तान अयूब खां गांगियासर , अरमान खां चेलासी , नुंआ परिवार से गुलजार खां फौजी , सत्येंद्र सिंह नुंआ , ताहिर खां प्रिसिंपल, खान बहादुर खां , राजपूत समाज नुंआ , कायमखानी राजपूत समाज , धाबाई समाज ने मिलकर सहभागिता की अमिट छाप छोड़ी और उनका मंच पर बुलाकर स्वागत किया गया । मैनुद्दीन खां भींचरी और इश्पाक खां हमीर खां बास का अब तक संगठन में एक लाख रूपए का आर्थिक सहयोग देने के लिए बहुत विशेष आभार जताया । वर्तमान समय तक 10 हजार से अधिक का सहयोग करने वाले सभी भामाशाहों का सम्मान किया गया और उनके बारे में जानकारी देकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया । समस्त जाबासर गांव का आर्थिक सहयोग करने की एक अनूठी पहल करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया । सहभागी परिवार को पिछले वर्ष तक मिले सब सहयोग और खर्च का लेखा जोखा बताया गया । अन्य वक्ताओं में शाहिद खां भारू , आरीफ खां नुंआ के अतिरिक्त सलाहकार समिती में उपाध्यक्ष मुराद खां कीढ़वाणा , नत्थू सिंह भगेरा , सचिव मनवर खां खुड़ाणा , महेन्द्र सिंह बिरमी , सबीर खां भगासरा , सदस्यगणों में महमूद खां नुंआ ,कप्तान एजाज खां झांझोत, रामोतार सिंह ककडेऊ, भागीरथ सिंह दिनवा , अजीज खां चेलासी , प्रकाश सिंह कसेरू , विजय सिंह तोगड़ा , वली मोहम्मद खां हासलसर, जनक सिंह बाढ़ा , लियाकत खां हीरवा , कप्तान रफीक खां गिड़ाणिया , बलबीर सिंह चुड़ेला, महेन्द्र सिंह दैंवगांव ने मिलकर मूल सिद्धांत का वाचन किया और उनको अपनाने पर जोर दिया । मुख्य वक्ता क्लैक्टर राजेन्द्र सिंह ने कवि रामधारी सिंह दिनकर की पंक्ति याद कर कहा कि संघर्ष करने वालों का ही इतिहास बनता है और सहभागी परिवार शीघ्र ही राजस्थान एक बहुत बड़ी संस्था का रूप लेगी ।एस डी एम दमयन्ती कंवर ने युवाओं की पढ़ाई लिखाई, रोजगार पर जोर दिया । सभी वक्ताओं ने इंजीनियर सिंह के नेतृत्व की भूरी -2 प्रशंसा करते हुए कहा कि सहभागी परिवार को हर तरीके से पूर्ण सहयोग किया जाएगा । उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज साथ रहकर सुराज करते थे इसलिए हम सबको भी साथ रहना चाहिए । संगठन की दृष्टि से तय किया गया कि शीघ्र ही सलाहकार समिती , संरक्षक मण्ड़ल एवं अन्य प्रमुख सदस्यगण बैठकर सदस्य बैठकर स्थापना दिवस समारोह की रूपरेखा तय करेगी । इसको बहुत ही सफल आयोजन बनाया जाएगा । आज के सम्मेलन में वक्ताओं द्वारा सहभागी परिवार द्वारा भारतीय सेना में कायमखानी राजपूत , राजपूत सहित अन्य सहभागी समाजों के रिक्त पद भरवाने के लिए गए योगदान पर चर्चा की गई । शीघ्र ही शीर्ष स्तर पर प्रतिनिधिमंडल बनाकर भारत देश के रक्षामंत्री से पुनः मिलेगा । इसमें अभी तक हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया । राजपूत समाज के लिए ई डब्ल्यू एस आरक्षण का प्रमाण पत्र हर वर्ष की बजाय एक बार में तीन वर्ष के लिए वैध करवाने सहित भूमि सम्बंधित तमाम शर्तें हटवाने , इसको सभी लोकतांत्रिक चुनावों में लागू करवाने , प्रतिशत बढ़ाकर 10 से 14 प्रतिशत करवाने , कायमखानी राजपूतों का ओ बी सी आरक्षण राजस्थान में यथावत रखवाने और केन्द्र में लागू करवाने , शेखावाटी एवं नागौर के सभी पुलिस थानों में सहभागी परिवार के पुलिस बलों की संख्या बढ़वाने के लिए चर्चा की गई । इसमें सहभागी परिवार का बहुत अधिक योगदान है कि आज बहुत लम्बे अरसे के बाद ग्रेनेडियरस सेन्टर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा कायमखानी राजपूत समाज के गांवों के दौरे किए जा रहे हैं । यह इंजीनियर महावीर सिंह के नेतृत्व में कर्नल सज्जाद खां सिगड़ी , ले. कर्नल रसीद खां गारिण्ड़ा , युनूस खां बिसाऊ , सबीर खां भगासरा , शफीक खां नुंआ का जो प्रतिनिधिमंडल विगत सितम्बर महिने में भारत देश के रक्षामंत्री से मिला उसके परिणाम स्वरूप ही यह सम्भव हो पाया है । इसके लिए इंजीनियर महावीर सिंह ने जबलपुर के सेन्टर कमांडेट ब्रिगेडियर ललित सहित जनरल रैंक के अन्य अधिकारियों से भी वार्तालाप करी है । अधिकारियों सहित अन्य वक्ताओं ने सहभागी परिवार के सामाजिक मिलन के प्रयासों की सराहना करी । इसमें इस बात पर जोर दिया गया कि हम सब एक दूसरे के सहभागी है और सुख दुख की घड़ी में एक दूसरे के साथ रहेंगे । पूरे झुंझुंनू जिले के हर गांव से प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ । इसके अलावा चुरू, सीकर, जयपुर , नागौर सहित अन्य जिलों से भी सहभागी समाज ने भाग लिया । विवेकानंद स्कूल की छात्राओं ने सारे जहां से अच्छा गीत पर , ज्ञान ज्योति बाल मन्दिर ने राष्ट्र गान पर प्रस्तुति दी । दोनो स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों का स्वागत सहभागी परिवार का मैड़ल पहनाकर किया गया । एहसान खां नुंआ का घुड़सवारी में स्वर्ण पदक जकतने पर स्वागत किया गया । पधारे हुए अतिथियों में मुख्य रूप से छगन सिंह बिरमी , महिपाल सिंह गाड़राटा, अब्दुल खां हुक्मपुरा, रघुवीर सिंह सिंसिया, बैसवा से ताज खां बैसवा, इश्शाक खां मास्टर , अरशद खां , भैरू सिंह गौड़पुरा, महावीर सिंह बारवा ,छिलरी से सरपंच पूर्ण सिंह , भागीरथ सिंह ठेकेदार, दिलीप सिंह , दिनवा से खेम सिंह , जीवराज सिंह , कप्तान सुरेन्द्र सिंह , गनी खां भगासरा , बैसअजीत सिंह कुमास, भवानी सिंह श्यामपुरा , संदीप सिंह दुराणा, रणजीत सिंह लुणा, राजेश सिंह बाढ़ा की ढाणी , मान सिंह जितेन्द्र सिंह दौलतपुरा, भीम सिंह दिनवा, मुश्ताक खां ओजटू , मान सिंह कीढ़वाणा, अमीन सिक्का कीढ़वाणा , कृष्ण सिंह वाहिदपुरा, अर्जुन सिंह गोठड़ा , गजराज सिंह गोठड़ा ,आनन्द सिंह झाझड़ , धन्नै सिंह तारपुरा , इकबाल खां भगासरा , जाकिर खां कीढ़वाणा, अयूब खां भगासरा , रमजान खां चुरू, लादू सिंह थानेदार ख्याली, सद्दीक खां थानेदार धनूरी, इकबाल खां भारू, एम डी खां सीगड़ी, रविन्द्र सिंह लुट्टू , किशन सिंह दोरासर , मौजूद थे । नुंआ से रिसलदार सज्जाद खां , कप्तान शिव भगवान सिंह , शुभकरण सिंह , जाकिर झुंझुंनूवाला , कप्तान अबरार खां , कप्तान जंगशेर सिंह , कादर खां पुटपुट, सज्जाद खां मास्टर, इंसपेक्टर हनुमान सिंह , बिशन सिंह , सूबेदार अजहर खां , सत्यबीर सिंह लेक्चरर , धर्म सिंह , विक्रम सिंह , शंकर सिंह , शिम्भू सिंह , चेतन सिंह , रतन सिंह , रोहिताश सिंह , जगदेव सिंह, किशन सिंह, रविन्द्र सिंह, नरेश सिंह, प्रिसिंपल नरेन्द्र सिंह शेखावत, गणेश सिंह , बलबीर सिंह , अली हसन खां , गुलजार खां , अनवार खां , आबिद खां , इन्तजार खां , सूबेदार अनीस खां , कप्तान इश्तियाक खां , बिलाल खां , सुरेश चौहान, मनोज पुनिया श्यामपुरा , ओम सिंह धाबाई , सलीम खां डेडी, सलीक खां , अमानुल्लाह खां , गुलाम मुस्तफा खां , खुशी खां , रूपेन्दर सिंह आदि ने मुख्य रूप से सहयोग किया । इनके अतिरिक्त सैंकड़ों की संख्या में गणमान्य सहभागी नागरिक मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *