जोधपुर। संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पटेल मंगलवार, 24 दिसंबर को प्रातः 11.15 बजे महिला पीजी महाविद्यालय कमला नेहरू नगर में प्रोफेसर जेके व्यास (स्वामी कृष्णाचंदजी) के जन्म शताब्दी के अवसर पर मूर्ति अनावरण समारोह में भाग लेंगे। वे दोपहर 12.30 बजे मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर महिला पोलिटेक्निक कॉलेज में दिशा की बैठक में भाग लेंगे। वे सायं 4.30 से 5.30 बजे तक विधानसभा क्षेत्र लूणी में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा सायं 6 बजे सर्किट हाऊस पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे।
संसदीय कार्य मंत्री मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत
ram