संसदीय कार्य मंत्री ने राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के स्पोर्ट्स वीक का किया विधिवत उद्घाटन

ram

जोधपुर। राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के स्पोर्ट्स वीक 2025 का उद्घाटन समारोह संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल एवं डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ बी एस जोधा के मुख्य आतिथ्य में शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में संपन्न हुआ। संसदीय कार्य मंत्री ने मशाल प्रज्ज्वलित कर स्पोर्ट्स वीक का विधिवत उद्घाटन किया।
‘फिट राजस्थान अभियान’
संसदीय कार्य ने कहा हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार खेल संस्कृति एवं खेलों के प्रोत्साहन के लिए कटिबद्ध होकर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ की तर्ज पर ‘फिट राजस्थान अभियान’ का शुभारंभ किया है। इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।
‘स्पोर्ट्स पर्सन लाइफ इंश्योरेंस स्कीम’
पटेल ने कहा हमारे खिलाड़ियों के सुरक्षित भविष्य के लिए ‘स्पोर्ट्स पर्सन लाइफ इंश्योरेंस स्कीम’ के तहत अंतराष्ट्रीय पदक विजेताओं को 25 लाख रूपये का दुर्घटना एवं जीवन बीमा कवरेज दिया जा रहा है।
खेलों से टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का होता है विकास
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा खेल हमारे जीवन का अभिन्न अंग है, खेलों से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के साथ टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का विकास होता हैं। उन्होंने कहा खेल हमारे सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। पटेल ने कहा नर्सिंग प्रोफेशन मानव सेवा का कार्य है, हमें आप पर गर्व है कि आपने सेवा का मार्ग चुना है।
3500 ग्राम पंचायतों में होगा ओपन जिम एवं खेल मैदान का निर्माण
पटेल ने बजट घोषणा के अनुरूप प्रदेश में खेलों के प्रोत्साहन के लिए 5 हजार से अधिक आबादी वाली 3500 ग्राम पंचायतों में 35 करोड़ रुपये की लागत ओपन जिम एवं खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा एसएमएस स्टेडियम जयपुर में बैडमिंटन एकेडमी, उदयपुर में लैक्रोस एकेडमी,जयपुर में शूटिंग रेंज और 5 जिलों में बॉक्सिंग रिंग की स्थापना की जाएगी।
इस वर्ष 1 लाख 25 हजार युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा इस वर्ष प्रदेश के युवाओं को एक लाख 25 हजार पदों पर सरकारी नौकरी दी जाएगी और निजी क्षेत्र में एक लाख 50 हजार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।
2 से 8 अप्रैल तक विभिन्न प्रतियोगताओं का होगा आयोजन प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने बताया 2 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 तक महाविद्यालय के विद्यार्थियों को एवेंजर, ब्लास्टर, रेंजर, स्ट्राइकर,थंडर, व वॉरियर नाम के छः ग्रुप में विद्यार्थियों को बराबर संख्या में बांटकर खेलकूद गतिविधियों का आयोजन होगा।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में उपनिदेशक (शिक्षा विभाग) सुमित्रा पंवार, जगदीश देवासी, मुरलीधर शर्मा, हापुराम चौधरी, पीयूष ज्ञानी, दिनेश जांगू, डॉ जयराम रावतानी, खींवराज जांगिड़ सहित प्रतिभागी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *